मरदह(गाजीपुर)। जखनियां क्षेत्र के मुडियारी ग्राम स्थित प्राचीन शिव मंदिर परिसर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पांचवें दिन कथा वाचक आचार्य श्यामधर शुक्ल द्वारा कालिया नाग का फन कुचलने का प्रसंग सुनाया तो भक्त भाव विभोर हो गए। इस मौके पर भगवान श्री कृष्ण और राधा की मनमोहक झांकी निकाली गई।
आचार्य ने सुनाया की खेलते-खेलते बालक श्रीकृष्ण व उनके सखाओं की गेंद नदी में चली गई। इस नदी में कालिया नाग रहता था जो बहुत ही जहरीला था। उसके जहर की वजह से पानी इतना जहरीला था कि उसके ऊपर उड़ने वाला पक्षी भी जीवित नहीं बचता था। नदी के जल स्पर्श से भी मौत हो जाती थी। सखाओं के जिद करने पर बालक कृष्ण गेंद लेने के लिए नदी में उतर गए। उन्होंने कालिया नाग का फन कुचल डाला।
कालिया नाग को पता लगा कि बालक भगवान का रूप है तो वह उनसे विनती करने लगा। कथा के बाद भगवान श्री कृष्ण व राधा की मनमोहक झांकी निकाली गई।यह भागवत कथा 21 नवम्बर तक होगी तथा 22,23 नवम्बर को रामचरितमानस पाठ का आयोजन होगा।इस मौके पर प्रमुख श्रोता दिवस पति पाण्डेय(पूर्व प्रधानाचार्य), ओंकार नाथ पाण्डेय ,विजय बहादुर पाण्डेय, लाल बहादुर पाण्डेय, सुशील पाण्डेय, सुनील पाण्डेय, प्रवीण पाण्डेय, अभिषेक पाण्डेय, चन्द्रकान्त पाण्डेय, पुष्प मिश्र,अवन्तिका तिवारी,बीना पाण्डेय ,रीना दुबे एवम बीरेन्द्र यादव (प्रबन्धक सीताराम महाविद्यालय)आदि मौजूद रहे।