Skip to content

सम्पूर्ण समाधान दिवस में 592 आवेदन पत्रों में मात्र 21 प्रार्थना पत्र हुआ निराकरण

गाजीपुर। जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील जमांनिया मे जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य एवं पुलिस अधीक्षक डा0 अरविन्द चतुर्वेदी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जिसमे 119 आवेदन पत्र प्राप्त हुये तथा मौके पर 06 का निस्तारण किया गया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में सातो तहसीलो की सूचना अनुसार 592 आवेदन प्राप्त हुये जिसमें 21 आवेदन पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया। तहसील सैदपुर में अपर आयुक्त वाराणसी मण्डल वाराणसी की अध्यक्षता में 126 आवेदन पत्रो में 03 का निस्तारण किया गया। तहसील मुहम्मदाबाद मे उपजिलाधकारी की अध्यक्षता मे 110 आवेदन पत्रो मे 5 का निस्तारण किया गया। सेवराई तहसील मे उपजिलाधिकारी विक्रम सिंह की अध्यक्षता में 31 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमें निस्तारण शून्य रहा। तहसील सदर मे उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 78 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 05 का मौके पर निस्तारण किया गया।
जखनियाॅ तहसील में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 78 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 02 का मौके पर निस्तारण किया गया। कासिमाबाद तहसील में 50 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें निस्तारण शुन्य रहा। तहसील जमांनिया मे सम्पूर्ण समाधान दिवस में समाज कल्याण, प्रोवेशन, नलकूप विभाग, विद्युत, पशु चिकित्सा, स्वास्थ्य, पुलिस प्रकरण, सिचाई, वन विभाग, चकबन्दी एवं अन्य विभागो से सम्बन्धित शिकायत पत्र प्राप्त हुए। मुख्य विकास अधिकारी ने प्राप्त शिकायतो को स्थलीय निरीक्षण करते हुए तत्काल मौके पर जाकर निस्तारण करने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी जमानिया ,क्षेत्राधिकारी जमानिया, मुख्य चिकित्साधिकारी जी0सी0 मौर्या, तहसीलदार, एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।