Skip to content

सेमिनार से लौटे तीन कोच

जमानियां। क्षेत्र के एसएस देव पब्लिक स्कूल में बुधवार को बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें इंटरनेशनल क्वान किडो फैडरेशन की ओर से एमडीयू के मंगलसेन जिम्नेजियम मल्टीपर्पज हाॅल में तीन दिवसीय राष्ट्रीय तकनीकी सेमिनार के आयोजन में प्रतिभाग करने के बाद लौटने पर खुशी जतायी गयी।
बैठक में विजय कमला शाहनी ने बताया कि हरियाणा के रोहतक स्थित महऋषि दयानंद विश्वविद्‍यालय के हॉल में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय तकनीकी सेमिनार में क्षेत्र के स्थानीय कस्बा निवासी कोच अजय कुमार शर्मा‚ कोच ओम प्रकाश गुप्ता ने भी हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि सेमिनार में प्रशिक्षकाें को खेल की आधुनिकता से अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि यह मार्सलआर्ट की इस तकनीक काे सिख कर लोग आत्म रक्षा आसान से कर सकते है। इसकी तकनीक बेहतरीन है। यही कारण है कि लोग तेजी से लोग इस ओर आकर्षित हो रहे है। उन्होंने कोच के तौर पर आधुनिकता के बारे में सेमिनार में मिली जानकारी को उपस्थित खिलाड़ियों के साथ सांझा किया। इस अवसर पर अभिषेक कुमार सिंह‚ विशाल कुमार गुप्ता‚ रितिक सिंह‚ प्रिंस कुमार भारती‚ राजन कुमार‚ खुशी यादव‚ आयुशी यादव‚ उजाला गुप्ता आदि मौजूद रहे।