Skip to content

दो इवेंट में ट्रॉफी जीत कर बढ़ाया जिले का मान

जमानियां। धरती को हरा-भरा बनाये रखने के उद्देश्य से सिटी मोन्टेसरी स्कूल जॉपलिंग रोड कैम्पस एवं राजाजीपुरम द्वितीय कैम्पस लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में 5 वीं अंतराष्ट्रीय भूगोल फेस्ट का आयोजन किया गया। जिसमे क्षेत्र के कसेरा पोखरा स्थित सन साइन पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अंतराष्ट्रीय फेस्ट में अपना लोहा मनवाया और दो इवेंट में ट्रॉफी जीत कर देश मे दो ट्रॉफी जितने वाली दूसरी स्कूल रही। बुधवार की देर रात करीब 9:35 पर विद्यालय के छात्र-छात्रा स्थानीय स्टेशन पहुंचे। जहां विद्यालय सहित क्षेत्र के लोगों ने बच्चों का फूल मालो से जोरदार स्वागत किया।
विद्यालय के प्रबंधक अमित कुमार सिंह ने बताया कि यह भूगोल फेस्ट 15 से 19 नवंबर तक चला। जो पर्यावरण विषय पर आधारित एवं केंद्रित था। इस भूगोल फेस्ट में देश-विदेश से आये 77 स्कूल के 800 से अधिक छात्र -छात्राओ ने हिस्सा लिया। 22 स्कूल रूस, थाईलैंड, नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका, मलेशिया आदि देेशो के ख्याति प्राप्त थे। बताया कि विद्यालय से दस छात्र-छात्रा की टीम गयी थी। टीम के सदस्यों ने विभिन्न प्रतियोगिता में अपनी छाप छोड़ी। वही अध्यक्ष शेखर सिंह ने कहा कि देश विदेश के विभिन्न प्रान्तों से ख्याति प्राप्त विद्यालयों के बीच विभिन्न रोचक प्रतियोगिताओं में सन साइन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। बताया कि पूरे भारत मे दो विद्यालय को एक से अधिक ट्रॉफी मिली है। जिसमे सन साइन पब्लिक स्कूल एक है। जो क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। टीम को लीड कर रहे अयान घोष और अरुंधति सरकार ने सभी टीम के सदस्य प्रिंस उपाध्याय, खुशी गुप्ता, प्रशांत कुमार, नैंसी जायसवाल, प्राची मौर्य, आकाश विश्वकर्मा, सुशांत कुमार, सौम्या कुमारी, मेघना गुप्ता, सपना यादव को बधाई दी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में ट्रॉफी जितने के अलावा इस फेस्ट में भाग लेना एक सुखद अनुभव है। जिसे शब्दो मे सांझा नही किया जा सकता। बताया कि इस प्रतियोगिता मे सन सिटी स्कूल वाराणसी, डालिम सनबीम वाराणसी, द आर्यन इंटरनेशनल वाराणसी आदि विद्यालयो के छात्र- छात्राओं ने भी हिस्सा लिया था। इस अवसर पर अम्बरीष यादव‚ सभासद प्रमोद यादव‚ सभासद पंकज निगम‚ सभासद सुरेन्द्र चौधरी‚ मोहित सिंह‚ पप्पू यादव आदि मौजूद रहे।