जमानिया। स्थानीय नगर स्थित अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड के कार्यालय पर आगामी 25 नवंबर को उपभोक्ता व्यथा निवारण फोरम अदालत ‘न्याय उपभोक्ता के द्वार’ का आयोजन किया जाएगा।
इस संबंध में अधिशासी अभियंता महेन्द्र मिश्र ने बताया कि इस अदालत में बिजली बिल से संबंधित समस्याओंका त्वरित निस्तारण किया जाएगा। बताया कि उपभोक्ताओं के लम्बित बिल बकाये‚ मुकदमा सहित अन्य मामलों का निस्तारण व्यथा निवारण फोरम के सदस्यों द्वारा किया जाएगा। उन्होंने फोरम में जमानियां एवं सेवराई तहसील के सभी विद्युत उपभोक्ताओं से अपील है कि 25 तारीख को कार्यालय में उपस्थित होकर अपने बिल संशोधन‚ लम्बित बिल बकाये‚ मीटर बदलने जैसे अन्य कार्य करा कर विद्युत संबंधी शिकायातों का निस्तारण कर लाभ उठा सकते है। इस कार्यक्रम कें सभी अवर अभियंता, एसडीओं सहित अन्य कर्मचारी कार्यालय पर मौजूद रहेंगे।