कंदवा(चन्दौली)।भले ही एसडीएम सदर,खनन विभाग और एआरटीओ द्वारा मंगलवार की रात 8 ओवरलोड ट्रकों को पकड़ कर सीज किया गया हो लेकिन उसके बाद भी ओवरलोड बालू लदी गाड़ियों को पास कराने में लगे लोगों की सेहत पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा है।
सैयदराजा जमानिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर अमड़ा में रात में बालू तस्करों का जमकर जमावड़ा लग रहा है। रात के 10 बजते ही सैयदराजा जमानिया राष्ट्रीय राजमार्ग से होकर अमड़ा धीना मार्ग में ओवरलोड बालू लदी ट्रकों को पास कराने में ऐसे सफेदपोश जुट जाते हैं।इस खेल में अमड़ा,कंदवा और तलासपुर में पिकेट पर लगे पुलिस कर्मियों की भी चांदी कट रही है।वाहनों को पास कराने में बखूबी साथ निभाने के चलते उन्हें मुंह मांगी कीमत मिल जा रही है।
सैयदराजा जमानिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर रात के 10 बजते ही बालू माफिया सक्रिय हो जा रहे हैं। सैयदराजा व जमानिया दोनों तरफ से ओवरलोड बालू लदे ट्रकों को अमड़ा धीना मार्ग के रास्ते पार कराया जा रहा है।सैयदराजा से तलासपुर मोड़ तक मार्ग पर जगह-जगह लोकेशन देने के लिए दर्जनों लग्जरी गाड़ियों से बालू तस्कर मौजूद रहते हैं। इस मार्ग पर अमडा, कंदवा व तलासपुर में जगह-जगह लगे सीसी कैमरों को यदि खंगाला जाए तो रात्रि में यहां होने वाले खेल का भंडाफोड़ हो जाएगा। यहां प्रतिदिन सैकड़ों ओवरलोड ट्रकों को पास कराया जा रहा है। जिसमें पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध लग रही है।क्षेत्रीय लोगों की माने तो रात में इस मार्ग पर सफर करना खतरे से खाली नहीं है।तलासपुर व अमडा में तो पूरा मार्ग ओवरलोड ट्रकों से रात में जाम हो जा रहा है। क्षेत्रीय लोगों द्वारा उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जांच कर कार्रवाई की मांग की गई है।