जमानियां । दानापुर रेल मंडल के दरौली रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को लोकमान्य तिलक से जयनगर को जाने वाली अंत्योदय एक्सप्रेस के जनरेटर बोगी में ब्रेक बाइंडिंग होने से आग निकलने लगा। जिससे अफरा तफरी मच गयी।
ट्रेन के पायलट ने ट्रेन को रोक कर अग्नि शमन यंत्र से आग पर किसी तरह से काबू पाया। तब जाकर ट्रेन 1:51 बजे आगे की ओर रवाना हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार जमानियां स्टेशन से जब ट्रेन तेज रफ्तार से करीब 1:12 मिनट पर गुजरी तो ट्रेन के जनरेटर बोगी से धुंआ उठता दिखा। जिस पर स्टेशन से इसकी जानकारी दानापुर नियंत्रण कक्ष सहित वाकी टाकी से ट्रेन के पायलट और गॉर्ड को दी गयी। जानकारी मिलते ही पायलट ने ट्रेन को दरौली स्टेशन के डाउन मेन लाइन में खड़ा कर अग्नि शमन यंत्र लेकर पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया। दरौली स्टेशन प्रबंधक बीके सिंह ने बताया कि ब्रेक बाइंडिंग के कारण जनरेटर बोगी से धुआं निकल रहा था।जिसे अग्नि शमन यंत्र से बुझाया गया।