गहमर(गाजीपुर)। तहसील उपजिलाधिकारी के यहां अपनी फरियाद लेकर आए एक फरियादी द्वारा दुर्व्यवहार करने का मामला प्रकाश में आया है। दुर्व्यवहार की सूचना मिलते ही पूरे सरकारी अमला हरकत में आ गया है। उप जिलाधिकारी द्वारा भी इस मामले में करवाई करने का आश्वासन दिया गया है।
जानकारी के अनुसार सेवराई तहसील के भदौरा गांव में एक जमीनी विवाद को लेकर एक फरियादी शुक्रवार को दोपहर करीब दो बजे उप जिलाधिकारी के कार्यालय पहुंचा और मामले में अपनी कागजात दिखाते हुए करवाई करने के लिए अपील करने लगा। उप जिलाधिकारी ने मामले को संबंधित विभाग द्वारा करवाई कराने का आश्वासन दिया। इस पर युवक बिफर पड़ा और तुरंत कार्रवाई करने का दबाव बनाने के साथ तू तू मैं मैं करने लगा। उप जिलाधिकारी के साथ दुर्व्यवहार पर कार्यालय के पास खड़े अर्दली और सुरक्षा गार्ड आये युवक को समझा-बुझाकर कार्यालय से बाहर निकाला। मामले की जानकारी होते ही पूरे तहसील क्षेत्र में इस बात की चर्चा जोर-शोर से होने लगी।
इस बाबत उप जिलाधिकारी सेवराई विक्रम सिंह ने बताया कि एक युवक द्वारा जमीनी विवाद को लेकर कार्रवाई करने का दबाव बनाया जा रहा था। उसे समझा बुझा कर शांत कराया गया है संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है उचित कार्रवाई कराई जाएगी।