Skip to content

बट कर रहने पर विकास सम्भव नहीं-मन्त्री अनिल राजभर

कन्दवा(चन्दौली)।जब तक अति पिछड़े वर्ग के लोग बट कर रहेंगे तब तक उनका विकास सम्भव नहीं है।अति पिछड़े वर्ग के लोगों का भला कैसे हो इस पर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नेतृत्व में निरन्तर मंथन चल रहा है।उक्त बातें पिछड़ा वर्ग कल्याण व दिव्यांग जन कल्याण मन्त्री अनिल राजभर ने शुक्रवार को बरहनी विकास खण्ड के केतकहनी गांव स्थित मां काली मंदिर प्रांगण में आयोजित अभिनंदन समारोह व जन चौपाल में कहीं ।इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी उनके निस्तारण का आश्वासन दिया ।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सोच है कि योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पायदान वाले पात्र व्यक्ति को मिले।अति पिछड़ा वर्ग ने भाजपा को मत देकर देश मे उसकी ताकत बढ़ाने का काम किया है।उसके बदौलत केंद्र व राज्य सरकार को अति पिछड़ा वर्ग के कल्याण के लिए कई योजनाओं को चलाने का मौका मिला है।अति पिछड़े वर्ग के युवाओं को हताश होने की जरूरत नहीं है। अति पिछड़े वर्ग के लोग अपने को इस्तेमाल करने वाले लोगों से सावधान रहें।प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री पूरी शिद्दत से अति पिछड़ा वर्ग के भाइयों के साथ खड़े हैं।इस दौरान ग्रामीणों ने केतकहनी से जमुड़ा और केतकहनी से पुरवा तक सड़क बनवाने और पेयजल की समस्या से अवगत कराया।जिस पर उन्होंने लोगों को इन समस्याओं के निवारण का भरोसा दिया।निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष अरविंद बिंद ने कहा कि अति पिछड़ा वर्ग दिन प्रतिदिन शिक्षा से दूर और पिछड़ता जा रहा है।इस पर मंथन व चिंतन की जरूरत है।इस दौरान गिरधारी राजभर,हनुमान बिंद, कंचन बिंद, लालू निषाद,मिश्रीलाल राजभर, भोला पासवान आदि लोग मौजूद रहे।अध्यक्षता रामसूरत बिन्द ने किया।