जमानियां। हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शासन के निर्देश के क्रम में सड़क सुरक्षा विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के राजनीतिशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ मदन गोपाल सिन्हा ने कहा कि 18 नवम्बर से 24 नवम्बर के मध्य भाषण प्रतियोगिता कर जनजागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से यह प्रतियोगिता आयोजित की गई। उन्होंने मोटर वेहिकिल एक्ट पर विस्तार से जानकारी दी।
संगोष्ठी के सह संयोजक, हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने कहा कि सड़क पर जीवन और मृत्यु के बीच मात्र एक सेकेंड और पंद्रह से 25 सेंटीमीटर का फासला रहता है। जीवन अनमोल है आइए कुछ सावधानियां बरतें और इसे असमय नष्ट होने से बचाएं। मुख्यवक्ता अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ राकेश कुमार सिंह ने सामाजिक, वैधानिक स्थितियों पर विस्तार से चर्चा की। इतिहास विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ संजय कुमार सिंह ने जीवन के व्यावहारिक पक्ष एवं सड़क सुरक्षा को गम्भीर मुद्दा बताते हुए सचेत रहते हुए युवाओं को जीवन रक्षा को सर्वोपरि बताया। रसायन विज्ञान विभाग के अध्यक्ष एवं एसोसिएट प्रोफेसर डॉ अरुण कुमार ने लाइसेंस की प्रक्रिया एवं सरकार के सुरक्षित यात्रा प्रयासों पर विस्तार से प्रतिभागियों को सुरक्षित यात्रा के गुर सिखाए। महाविद्यालय एम ए अंतिम वर्ष हिंदी विभाग के छात्र अनिल कुमार यादव ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि सड़क दुर्घटना, चोट और मृत्यु आज के दिनों में बहुत आम हो चला है। सड़क पर ऐसी दुर्घटनाओं की मुख्य वजह लोगों द्वारा सड़क यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा उपायों की अनदेखी है। गलत दिशा में गाड़ी चलाना, सड़क सुरक्षा नियमों और उपायों में कमी, तेज गति, नशे में गाड़ी चलाने आदि के कारण सड़क दुर्घटनाओं के बारे में हम हमेशा खबरों या अपने दोस्तों के द्वारा में सुनते हैं। रोज के सड़क हादसों की संख्या को घटाने के लिये उनकी सुरक्षा के लिये सभी सड़क का इस्तेमाल करने वालों के लिये सरकार ने विभिन्न प्रकार के सड़क यातायात और सड़क सुरक्षा नियम बनाये हैं। हमें उन सभी नियमों और नियंत्रकों का पालन करना चाहिये जैसे रक्षात्मक चालन की क्रिया, सुरक्षा उपायों का इस्तेमाल, गति सीमा को ठीक बनायें रखना, सड़क पर बने निशानों को समझना आदि।
गाड़ी चलाने के दौरान सेल फोन या दूसरे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के इस्तेमाल के कारण चालक का ध्यान हटने के कारण सड़क दुर्घटना का खतरा बढ़ा है। ऐसे मामलों में सड़क हादसों और चोटों से दूर रखने के लिये यातायात नियम और कानून आपकी बहुत मदद करता है। सड़क सुरक्षा उपाय वो हथियार है जो आपको महँगे यातायात अर्थदंड, गंभीर अपराधों, ड्राईविंग लाइसेंसो के निष्कासन आदि से बचा सकता है। पैदल चलने वाले भी सड़क पर चलने का नियम जानते है जैसे क्रॉसवॉक का उचित प्रयोग, जेबरा क्रॉसिंग का इस्तेमाल आदि।
प्रतियोगिता की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ शरद कुमार ने करते हुए कहा कि जीवन में रोजमर्रा की छोटी मोटी भूल से होने वाली दुर्घटनाओं को रेखांकित करते हुए सड़क पर चलते समय सचेत रहने की आवश्यकता है। महाविद्यालय की उपप्राचार्य संस्कृत विभाग की अध्यक्ष डॉ विमला देवी ने शांति पाठ कर उपस्थित सबके जीवन के मंगल की कामना की। भाषण प्रतियोगिता में ज्योति सिंह, कीर्ति सिंह ने प्रथम, अनिल कुमार यादव, संजीता यादव द्वितीय एवं सिमरन निगम एवं रौशन सिंह ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्टेशन बाजार में रैली निकालकर लोगों में जागरूकता के उद्देश्य से रैली निकाली। इस अवसर पर कैप्टन अंगद प्रसाद तिवारी, डॉ ओमप्रकाश लाल श्रीवास्तव, डॉ अरुण कुमार सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, सूरज कुमार जायसवाल, कमलेश प्रसाद, दिग्विजय सिंह आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने किया।