जमानियां। क्षेत्र के कसेरा पोखरा स्थित सन साइन पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें 15वीं अंतर्राष्ट्रीय जिओफेस्ट में ट्रोफ्री जितने पर टीम के दस सदस्य सहित टीम लीडर को सम्मानित किया गया।
विद्यालय में सम्मान समारोह की शुरुआत विद्यालय के चेयरमेन सर्वानन्द सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। जिसके बाद विद्यालय के छात्र–छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना और स्वागत गान प्रस्तुत किया गया। मंच पर मौजूद सभी टीम के सदस्य हर्ष दूबे‚ प्रिंस उपाध्याय, खुशी गुप्ता, प्रशांत कुमार, नैंसी जायसवाल, प्राची मौर्य, आकाश विश्वकर्मा, सुशांत कुमार, सौम्या कुमारी, मेघना गुप्ता, सपना यादव सहित टीम को लीड़ करने वाले अयान घोष और अरुंधती सरकार को माला पहनाकर सम्मानित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में पर्यावरण पर एक नाटक और माइम शो प्रस्तुत किया गया। दौरान प्रबंधक अमित कुमार सिंह ने कहा कि लखनऊ में आयोजित इस अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश विदेश के 77 विद्यालयों से अधिक ने भाग लिया। जिसमें एक छोटे से गांव में संचालित स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा दो ट्रोफ्री अपने नाम करना बड़ी बात है। उन्होंने प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पर्यावरण विषयक पर आधारित इस अंतर्राष्ट्रीय जिओफेस्ट में आयोजित 14 इवेंट्स में सभी दस छात्र–छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें से एक इवेंट्स जिओ टुंस में दूसरा और माइम शो में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। वही अध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह ने सभी विजयी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि देश विदेश के ख्याति प्राप्त स्कूलों के बीच प्रदर्शन कर सीमित संसाधनों में ट्रोफ्री हासिल करना विद्यालय की उपलब्धि है। उन्होंने सभी अध्यापक एवं स्टाफ को बधाई दी। कार्यक्रम के आखिर में सभी प्रतिभागियों को उत्कृष्टता प्रमाण पत्र एवं टीम लीडर को सराहनीय कार्य के लिए प्रसिस्ति पत्र दिया गया। कार्यक्रम के आखिर में प्रधानाचार्य डॉ शेलेंद्र कुमार सिंह ने कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की। इस अवसर पर महेश्वर सिंह‚ सुधीर राय‚ हृदेश तिवारी‚ मोहित सिंह‚ बलवंत सिंह आदि सहित विद्यालय के छात्र–छात्रा मौजूद रहे।