कंदवा(चन्दौली)।क्षेत्र के भदखरी गांव स्थित शिव मंदिर पर शनिवार को किसान युवा विकास मंच की बैठक हुई।
जिसमें पराली व पुआल न जलाने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर विचार विमर्श किया गया।बैठक में सर्वसम्मति से इस मुद्दे पर 1 दिसंबर को घोसवा गांव में किसान महापंचायत बुलाने का निर्णय लिया गया। बैठक में बोलते हुए युवा किसान अरुण सिंह ने कहा कि हम किसान सुप्रीम कोर्ट व एनजीटी के फैसले से हम किसानों सामने एक विकट व भयावह समस्या खड़ी हो गयी है।जिसे देखते हुए किसान महापंचायत के आयोजन का निर्णय लिया गया है।उन्होंने किसान भाइयों से अधिक से अधिक संख्या में घोसवा पहुंचने का आह्वान किया। इंदल सिंह बाबा ने कहा कि खेतों में पराली जलाने से प्रदूषण बढ़ रहा है तो शासन को उसके निराकरण की व्यवस्था करनी चाहिए।कहा कि सरकार द्वारा पराली नियंत्रण के लिए जो व्यवस्था की गई है वह धान के कटोरा के नाम से मशहूर चन्दौली जनपद के लिए नाकाफी है।बैठक में नागेन्द्र सिंह मंटू,पवन जनसेवक, सन्तोष बिंद आदि लोगों ने अपने विचार रखे। बैठक में चंदन सिंह,बाचा सिंह चंदेल, मनीष सिंह,सुदीप सिंह, आशुतोष सिंह,संजय प्रधान, पिंटू बिंद आदि लोग मौजूद रहे।