मरदह(गाजीपुर)।थाना क्षेत्र के बिजौरा गांव निवासी इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व महामंत्री युवा समाजसेवी व परिवर्तन कृतलाली फाउंडेशन के अध्यक्ष शिवबालक यादव ने अपने जन्मदिन के गांव के प्राथमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं बीच मनाया।
उक्त अवसर पर उन्होंने कहा कि मैं बच्चों के चेहरों पर मुस्कान देखना चाहता हूँ,क्योकि कल के हिंदुस्तान को सजाने व सवारने का कार्य यही बच्चें करेगे। हर वर्ष की भाँति इस बार भी जन्मदिन आया और मैंने सोचा की कुछ अलग किया जाए।जन्मदिन मनाने का तरीक़ा बदला जाए केक काटना,मिठाई बाटना,पार्टी करना,और अपनी ख़ुशियों को अपने तक सीमित रख के जन्मदिन मना लेना कुछ उचित नहीं।ख़ुशी दूसरों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर कर देखा जाय।प्राथमिक विद्यालयों पर नि:शुल्क शिक्षा सामग्री का वितरण किया और अपने देश के आने वाले भविष्य को शिक्षा के प्रति जागरूक किया।आज जहाँ सरकारें शिक्षा को लेकर निरंकुश हो रही है और शिक्षा के बजारीकरण की तरफ़ बढ़ रही है वहीं बच्चों के बीच शिक्षा के लिए प्रोत्साहन करना सुखद अनुभव रहा।शिक्षा ही आने वाले समय में गाँव के विकास सहायक बनेगी। शिक्षित गाँव,समृद्ध गाँव बनेगा तभी पढ़ेगा इंडिया,तभी तो बढ़ेगा इंडिया’ का नारा साकार होगा।पढ़ते रहे और अपने अधिकारों के लिए लड़ते रहे।ज़िंदगी में हम जो भी कुछ करते है।उसकी सीख हमें कही न कहीं से मिलता है।नि:शुल्क सामग्री वितरण की प्रेरणा मुझे मेरे ही गाँव के बड़े भाई स्व.मणि सिंह से मिली।वो जब थे तो समय-समय पर बच्चों को सामग्री वितरित किया करते है।इस मौक़े उनको भी नमन किया।इस अवसर पर शिवम सिंह,पीयूष पांडेय,अनु पटेल,सोनू यादव, नवीन यादव आदि लोग मौजूद रहे।