कंदवा(चन्दौली)। स्थानीय गांव स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय के पास स्थित पानी भरे गड्ढे में शनिवार की सुबह कंदवा गांव निवासी प्राणेश राय उर्फ गुड्डू 50 वर्ष का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर जुटे ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेंज दिया।घटना की जानकारी होने पर मृतक के घर कोहराम मच गया।
कंदवा ककरैत मार्ग पर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय की तरफ ग्रामीण शनिवार की सुबह शौच के लिए गए तो देखा कि पास के पानी भरे गड्ढे में औंधे मुंह एक व्यक्ति गिरा हुआ है।देखते ही देखते मौके पर भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना कंदवा पुलिस और 112 नंबर पर दिया।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकाला तो मृतक व्यक्ति की पहचान प्राणेश राय उर्फ गुड्डू निवासी कंदवा के रूप में हुई।इस पर पुलिस ने मृतक के घर वालों को सूचना दिया।सूचना पर कुछ ही देर में घर वाले भी रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंच गये।पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेंज दिया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों व पुलिस द्वारा कयास लगाया जा रहा था कि मृतक शुक्रवार की देर शाम शौच के बाद पानी के तलाश में गड्ढे के तरफ गया होगा और पैर फिसलने के कारण पानी भरे गड्ढे में गिरकर मौत हो गई होगी। प्रभारी निरीक्षक कंदवा तेजबहादुर सिंह का कहना था कि मृतक के शरीर पर किसी चोट का कोई निशान नहीं पाया गया।घर के लोगों द्वारा भी कोई तहरीर नहीं दी गई है।