बिरनो(गाजीपुर)। स्थानीय थाना क्षेत्र में हरे पेड़ की कटाई धड़ल्ले से चल रहा है।एक ओर जहां सरकार पेड़ों की कटाई को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है। वहीं पुलिस की मिलीभगत से लकड़ी माफिया अवैध रूप से पेड़ की कटाई कर रहे हैं। जबकि राज्य सरकार का सख्त आदेश है कि हरे पेड़ों की कटाई बंद की जाए।
हरे पेड़ों की कटाई के कारण ही पर्यावरण काफी असंतुलित हो रहा है, जिससे समय पर बारिश नहीं हो पा रही है जिससे पर्यावरण में काफी ऑक्सीजन की मात्रा कमी पाई जा रही है जहां सरकार हर साल करोड़ों रुपए का बजट पास कर प्रत्येक नागरिक को एक पेड़ लगाने की सलाह दे रही हैं वहीं बिरनो पुलिस के नाक के नीचे ही यह सब कार्य अवैध रूप से चल रहा है और फल फूल रहा है और इस अवैध हरे पेड़ों की कटाई की सूचना मिलने पर पुलिस मौन साधे हुये जिससे पुलिस पर सवालिया निशाना उठ रहा है।