कासीमाबाद।बाराचवंर क्षेत्र के मुबारकपुर जुगूनू पिंडारी गांव में राष्ट्र की सुरक्षा को लेकर मानवाधिकार संगठन के तत्वावधान में सेमिनार का आयोजन किया गया।जिसमें न्यायिक अधिकारों तथा मानवाधिकार कानूनों के हो रहे हनन पर प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि किशोर कुमार सिंह डिप्टी डायरेक्टर कृषि विभाग ने अपने संबोधन में पर्यावरण का संतुलन बिगड़ने पर चिंता व्यक्त किया।इसके संतुलन सुरक्षित बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण का देश वासियों से अपील किया तथा संकल्प लेते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक होकर मानवाधिकार संगठन से जुड़कर साथ-साथ मिलकर चलना चाहिए ।विशिष्ट अतिथि पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य जितेन्द्रनाथ पाण्डेय ने कहा कि हर व्यक्ति को कम से कम अपने हाथों से पांच पौधें लगाने चाहिए जिससे वायुमंडल में पर्यावरण का संतुलन बिगड़ ना सके और सभी लोग अपने को सुरक्षित महसूस करे।कार्यक्रम समापन के बाद सभी लोगों ने मिलकर 101 पौधें लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।मानवाधिकार संगठन द्वारा वृक्षारोपण पर जागरूकता अभियान चलाकर पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए पचास हजार पौधें लगाने का लक्ष्य रखा गया।
इस मौके पर कृष्णानंद राय, राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय कुमार गोङ, प्रदेश अध्यक्ष मिथिलेश कुमार मौर्य, हर्ष नारायण, अमरेश राम, राधेश्याम कुशवाहा, प्रदीप कुशवाहा, शिवमुरत यादव, पुष्पेन्द्र मौर्य, मिन्टू पाण्डेय, गोपाल गुप्ता, दीनानाथ ठाकुर आदि लोग मौजूद रहे।