जमानियां। क्षेत्र के सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल में सोमवार को राष्ट्रीय सांप्रदायिक सद्भाव अभियान सप्ताह का समापन झंडा दिवस के रूप में मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य एस के श्रीवास्तव ने झांडा रोहण कर किया। जिसके बाद राष्ट्रीय गान हुआ। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि ज़रूरतमंद लोगों की सेवा ही सच्ची पूजा है। जिसको लेकर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने हिंसा में निराश्रित हुए बच्चों एवं परिवार की मद्द करने हेतु सहयोग राशि एकत्र किया है। जिसे भारत सरकार को विद्यालय की ओर से भेजा जाएगा ताकि सरकार समुचित व्यवस्था कर सकें। प्रबंधक रेशु जालान ने कहा कि हिन्सा हमेशा अलग करने का कार्य करता है और प्रेम जोड़ने का । कहा कि धनराशि एकत्र करने में सोनम राय‚ तृप्ति तिवारी‚ नेहा यादव‚ वैष्णवी शुक्ला‚ सदब खान‚ नीतिका सिंह आदि की टीम की सराहनीय भूमिका रही। इस अवसर पर सीएन सिंह‚ आरपी पाण्डेय‚ राकेश रावत‚ विजय तिवारी‚ आशीष पाण्डेय‚ पियुष शर्मा‚ स्वाति सिंह‚ सुनीता तिवारी‚ रविप्रकाश‚ बलबीर सिंह आदि मौजूद रहे।