जमानिया। क्षेत्र के हेतिमपुर गांव स्थित एसएस देव पब्लिक स्कूल में मंगलवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें नेशनल प्रतियोगिता में गोल्ड जितने पर खिलाड़ी सहित कोच को सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह का शुभारम्भ विद्यालय के प्रबंधक सुभाष चन्द्र कुशवाहा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया। जिसमें बाद विद्यालय के बच्चाें द्वारा स्वागत गान एवं सम्मान गान प्रस्तुत कर स्वर्ण पदक जीत कर आये कक्षा 8 वीं के छात्र ऋतिक का माल्यार्पण किया गया। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक श्री कुशवाहा ने कहा कि सीबीएससी बोर्ड द्वारा आयोजित राष्ट्रीय ताईक्वांडों प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत कर ऋतिक ने जनपद‚ क्षेत्र सहित विद्यालय का नाम रोशन किया। जो हर्ष का विषय है। उन्होंने कहा कि पूरे जनपद में अब तक ताईक्वांडो खेल में फाइनल तक कोई नहीं पहुंचा पाया है और छोटे से गांव के विद्यालय के ऋतिक ने इस राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में ऋतिक ने 14 वर्ष आयु वर्ग के 49 किग्रा में खेलते हुए स्वर्ण पदक हासिल कर नया कीर्तिमान बना दिया है। समारोह में गाजीपुर ताईक्वांडो एसोसिएशन के सचिव अमित कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में भी कतर, सूडान, सोमालिया, श्रीलंका, बांग्लादेश आदि कुल 9 विदेशी स्कूलों की टीमों ने प्रतिभाग किया। श्री सिंह ने कहा कि प्रतियोगिता में कुल 354 विद्यालयों से 984 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के आखिर में विद्यालय के प्रबंधक सुभाष चंद्र कुशवाहा एवं प्रिंसिपल सुनीता कुशवाहा को ऋतिक ने स्वर्ण पदक सौंपा। विद्यालय के अध्यापकों ने माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया और विद्यालय की ओर से प्रमाण पत्र भी दिया गया। इस अवसर पर जय प्रकाश चौरसिया‚ धर्मेन्द्र यादव‚ विमलेश कुमार उपाध्याय‚ अभिनंद मौर्य‚ छोटे लाल‚ नीतू राय‚ वंदना तिवारी‚ रूपा गुप्ता‚ धनंजय यादव‚ शशीबाला सिंह आदि मौजूद रहे।