Skip to content

छात्राओं नेआत्मरक्षा के सीखे गुर

मरदह(गाजीपुर)।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गाजीपुर द्वारा जिले के विभिन्न शैक्षिक संस्थानों में छात्राओं को भयमुक्त, निर्भय,साहसी बनाने को लेकर मिशन साहसी नामक कार्यक्रम आज मंगलवार से महारानी लक्ष्मीबाई बालिका इंटर कालेज,अभिनव सरस्वती विद्या मंदिर व प्रियंका नेशनल पब्लिक स्कूल से प्रारम्भ हुआ।

सैकड़ो छात्राओं को ताइक्वांडो के विशेष प्रशिक्षक सुशील कुमार गुप्ता,अम्बिका भारद्वाज व सचिन यादव द्वारा आत्मरक्षा के गुर सिखाए जा रहे हैं। जिला प्रमुख डॉ इंदीवररत्न पाठक ने बताया कि छात्राओं को सुरक्षित,स्वावलंबी, स्वस्थ्य,साहसी व भयमुक्त बनाने के लिए विद्यार्थी परिषद ने मिशन साहसी कार्यक्रम का आयोजन किया है। समाज के प्रत्येक क्षेत्र मे नारीशक्ति का योगदान प्रभावी व तीव्रगामी हो इसके लिए परिषद सदैव प्रयासरत है।
जिला छात्रा प्रमुख डॉ पूजा भारत ने बताया कि विद्यार्थी परिषद ने जिले भर से चार हजार छात्राओं को मिशन साहसी के माध्यम से प्रशिक्षित करने का लक्ष्य लिया है। जिसके लिए 15 नवम्बर से रजिस्ट्रेशन व 26 नवम्बर से प्रशिक्षण का कार्य शुरू किया गया है। प्रशिक्षण के उपरांत एक हजार छात्राओं का मेगा डेमोट्रेशन कार्यक्रम लंका मैदान में सम्पन्न होगा।
इस दौरान जिला संगठन मंत्री अमित देव,जिला सहसंयोजक सारँग राय, तहसील संयोजक सूरज सिंह,नगर मंत्री शुभम साहु व कालेज इकाई के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।