गाजीपुर। 67 वीं जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं शैक्षिक समारोह-2019 का शुभारम्भ स्नातकोत्तर महाविद्यालय पी0जी0 कालेज के ग्राउण्ड मे जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य ने सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन मे कहा कि यहाँ के बच्चों एवं शिक्षको मे अद्भुत क्षमता है। जरूरत इस बात की है कि इसको बनाये रखे एवं इसे आगे बढाएं। अगर बच्चो मे पर्याप्त मात्रा का और सही प्रबन्धन ये गुण यदि अध्यापकगण बच्चों मे ट्रान्सफर कर देते है तो प्रत्येक बच्चा अपने आप मे उर्जा का श्रोत हो सकता है। इस प्रकार के आयोजन से बालकों मे सर्वांगीण विकास, आपसी स्नेह व अनुशासन की भावना जागृत होती है तथा बच्चों मे सामूहिकता का बोध होगा। बच्चे देश के भविष्य
है हम सबको सामूहिक प्रयास करके आने वाले दिनों मे और अधिक कामयाब होगे। उन्होने इस कार्यक्रम के आयेाजको को बधाई देते हुए आये प्रतिभागी खेल भावना से अनुशासित रहकर आयोजन मे कीर्तिमान स्थापित करेगे। यह दो दिवसीय कार्यक्रम 27.11.2019 को भी अनवरत जारी रहेगा।
इस अवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी तथा कार्यक्रम से सम्बन्धित अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।