जमानियां। क्षेत्र के कालनपुर गांव के ग्रामीणों ने रास्ता पर अतिक्रमण को हटाने को लेकर ग्राम प्रधान ललित चौधरी के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीण तहसील मुख्यालय पहुंचे और उपजिलाधिकारी को पत्रक सौंप कर अतिक्रमण हटवाने की मांग की।
ग्रामीणों ने बताया कि कालनपुर एवं हरपुर के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग के पश्चिम ओर जाने के लिये मेन रोड से नहर तक जाने के लिये रास्ते को कुछ लोगों द्वारा वर्षो से बन्द कर आवागमन को बाधित किया हुआ है। जिससे परेशान ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान लालित चौधरी के साथ तहसील पहुंचे और एसडीएम सत्यप्रिय सिंह को बंद रास्ते को खुलवाने के लिये मांग पत्र सौंपा। कहा कि लोगों के आने जाने के लिये एक मात्र रास्ते को दबंगों द्वारा वर्षो से बन्द कर बाधित कर रखा है। रास्ता सरकारी अभिलेखों में दर्ज है। इसके बाद भी सार्वजनिक रास्ता को रोक दिया गया है और शिकायत के बाद भी विभाग द्वारा कार्रवाई नहीं हुई। जिससे इनका हौसाला बुलंद है। इस सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह ने उपस्थित ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि अभिलेखों में दर्ज सार्वजनिक रास्ता को अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई की जाएगी। जिस पर ग्रामीण शांत हुए और वापस लौटे। इस अवसर पर ग्राम करण‚ महन्तों लाल‚ बगेदु राम‚ बृजनाथ‚ सोना देवी‚ देवंती देवी‚ बासमती‚ लक्ष्मीना‚ कश्मीरा‚ दुलारी‚ सुरसती आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।