Skip to content

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का लाभ दिलवाने के लिए विभाग ने कसी कमर

ग़ाज़ीपुर। प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना जिसमें रजिस्टर्ड व्यक्ति की 60 साल की उम्र पूरा हो जाने पर ₹3000 मासिक पेंशन का प्रावधान है। जिसके लिए इस योजना में जनपद में 4118 आंगनबाड़ी केंद्रों पर कार्य करने वाली आगनबाडी,मिनी आंगनबाड़ी,सहायिका को इस योजना का लाभ दिलाने के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी दिलीप कुमार पांडे ने 26 नवंबर को जनपद के सभी परियोजना अधिकारियों को पत्र भेजा है । जिसमें उन्होंने विभाग में कार्य करने वाली 21 वर्ष से 40 वर्ष के उम्र की आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को लाभ लेने की बात कही है।

उन्होंने बताया कि इस योजना को लेकर जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा बैठक की गई है।जिसमें उन्होंने आगनबाडी से जुड़े हुई सभी 21 से 40 वर्ष कि कार्यकर्ताओं को इस योजना से जोड़ने और इसका लाभ दिलाने का निर्देश दिए थे। इसी के क्रम में सभी बाल विकास परियोजना को इस संबंध में पत्र जारी किया गया है।

बताते चलें कि 2019 में सरकार ने प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन योजना का एलान किया. यह मेगा पेंशन स्कीम असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए है. इनमें घर में काम करने वाले, रेहड़ी लगाने वाले दुकानदार, ड्राइवर, प्लंबर, दर्जी, मिड-डे मील वर्कर, रिक्शा चालक, निर्माण कार्य करने वाले मजदूर, कूड़ा बीनने वाले, बीड़ी बनाने वाले, हथकरघा, कृषि कामगार, मोची, धोबी, चमड़ा कामगार इत्यादि शामिल हैं।

किन दस्तावेजों की जरूरत?

स्कीम में शामिल होने के लिए इन दस्तावेजों की जरूरत होती हैं:
1. आधार कार्ड
2. IFSC के साथ सेविंग बैंक अकाउंट/जन-धन अकाउंट
3. वैध मोबाइल नंबर

कैसे करें आवेदन?
स्कीम के तहत आवेदन के लिए व्यक्ति को नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) जाना होगा. सभी दस्तावेजों को साथ ले जाना नहीं भूलें. सुनिश्चित कर लें कि सेविंग अकाउंट पासबुक पर IFSC कोड प्रिंट हो.

नजदीकी CSC का पता लगाने के लिए LIC, ESIC और EPFO के ब्रांच ऑफिस के अलावा केंद्र और राज्य सरकार के श्रम कार्यालय जा सकते हैं.

सेंटर पर व्यक्ति को सेल्फ-सर्टिफाइड फॉर्म के साथ ऑटो-डेबिट सुविधा के लिए कंसेंट फॉर्म जमा करना होगा. ये दोनों ही फॉर्म सीएससी पर मिलेंगे.

व्यक्ति को सेंटर पर ये फॉर्म भरने होंगे. आधार कार्ड और पासबुक के ब्योरे के अनुसार इसमें जानकारी देनी होगी. सत्यापन के लिए व्यक्ति के मोबाइल नंबर पर वन-टाइम पासवर्ड भेजा जाएगा.

कितना कर सकते हैं कॉन्ट्रिब्यूशन?
उम्र के अनुसार कोई व्यक्ति स्कीम में कॉन्ट्रिब्यूशन कर सकता है. कॉन्ट्रिब्यूशन की रकम पूरी अवधि के दौरान एक रहती है. यह रकम मासिक आधार पर अपने आप सेविंग बैंक अकाउंट से कट जाएगी. सदस्यता के लिए पहला योगदान कैश में करना पड़ता है.