Skip to content

हादसों को दावत देता बिजली का तार

जमानियां। स्टेशन बाजार के पटखौलीय मुहल्ला में विद्युत सप्लाई के लगाया गया विद्युत तार बिजली विभाग की अनदेखी के चलते लोगों के लिए जी का जंजाल बना हुआ है। कई जगहों पर बिजली के तार इतने नीचे है कि कोई भी छू सकता है। जिससे इन तारों से लोगों को हमेशा खतरा बना रहता है। लेकिन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी इन्हें दुरूस्त करने की जहमत नहीं उठा रहे है।
यही नहीं नगर के तमाम जगहों पर बिजली के खम्बा टेढा है, तो कही तार पेड़ की डालियों से हो कर गुजर रही है। जिससे आये दिन आपूर्ति प्रभावित रहती है। सिंचाई विभाग डाक बंगले के बगल में बनी सीसी सड़क के किनारे इतना नीचे से तार गुजर रहा है की कभी भी अंजाने में तार से स्पर्श हो सकता है और बड़ी घटना हो सकती है। यही नहीं नगर के कई बस्तियों में सड़क के किनारे व स्टेशन की ओर जाने वाले रास्ते के मध्य डिवाईडर पर आपूर्ति के लिए लगा तार के उपर बिना सेफ्टी गार्ड के ग्यारह हजार की करंट दौड़ रही है। जिस कारण हमेशा खतरा बना रहता है। नगर के राजेश, बजरंगी, सुग्रीव, पप्पू, बेचन, शंकर, छन्नू, रजिंदर, महेंद्र आदि का कहना है कि आपने दायित्वों के प्रति उदासीन बिजली विभाग नगर के ढ़ीले ढाले तारों को ठिक कराये ताकि कोई हादसा न हों। कहा कि जिस स्थान पर हाईटेंशन तार के नीचे और बाजार में सेफ्टी गार्ड लगाया जाए। ताकि आपूर्ति के दौरान तार टुटने कि वजह से कोई हादसा न हो। इस संबंध में जेई इंद्रजीत पटेल ने बताया कि उपभोक्ताओं द्वारा जिस जगह के बारे में ढ़ीले तार की जानकारी मिलती है तो उसे ठिक करा दिया जाता है। यह बात अभी संज्ञान में आया है। जल्द उसे भी सही कर दिया जाएगा।