जमानियां। स्टेशन बाजार स्थित हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्ववित्तपोषित शिक्षकों ने प्रदेश नेतृत्व के आहवाहन पर गुरूवार को काली पट्टी बांध कर एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन किया। जिसमें शिक्षकों ने जम कर नारेबाजी की।
हिन्दू पीजी कॉलेज के स्ववित्तपोषित शिक्षक संघ कि अध्यक्ष डॉ नितू सिंह ने कहा कि 331 अनुदानित महाविद्यालयों में से 272 महाविद्यालयों में संचालित स्ववित्तपोषित योजना अतर्गत अनुमोदित शिक्षकों कि विनिमियतीकरण एवं यूजीसी वेतन को लागू न किये जाने को लेकर विरोध किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि न्यायालय द्वारा पारित न्यूनितम वेतनमान के सापेक्ष स्ववित्तपोषित शिक्षकों को वेतन न मिलने का विरोध किया जा रहा है। सरकार यदि अभी भी नहीं चेती तो भव्य आंदोलन किया जाएगा। जिसके बाद शिक्षकों ने महाविद्यालय के प्राचार्य डां शरद कुमार को मांग पत्र सौंपा। इस अवसर पर महसमंत्री डां जितेन्द्र कुमार सिंह‚ डां अंगद तिवारी‚ डां संजय राय‚ डां प्रदीप कुमार‚ डां ओम प्रकाश लाल श्रीवास्तव‚ डां मातेश्वरी सिंह‚ डां अरूण कुमार सिंह आदि शिक्षक उपस्थित रहे।