Skip to content

कार्य बहिष्कार के तीसरे दिन सौपा गया ज्ञापन

मरदह(गाजीपुर)। ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति उत्तर प्रदेश के आह्वान पर प्रदेश व्यापी चरणबद्ध आंदोलन में तीन दिवसीय सामुहिक अवकाश व कार्य बहिष्कार के तीसरे दिन समन्वय समिति द्वारा मुख्यमन्त्री उत्तर प्रदेश सरकार को सम्बोधित मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि आईएएस (एस डी एम सदर) प्रभाष कुमार को जिला मुख्यालय पर सौंपा गया।

उन्होंने प्रतिनिधि मण्डल को आश्वस्त किया कि मांगो का ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से तत्काल मुख्यमंत्री को प्रेषित कर दिया जाएगा। इस अवसर पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष अम्बिका दूबे, जिलामंत्री ओम प्रकाश यादव, ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष सूर्यभानु राय ,जिला मंत्री पवन कुमार पाण्डेय, ग्राम बिकास अधिकारी संघ के जिलामंत्री बैजनाथ तिवारी, कंचन जायसवाल, रामजन्म सिंह, बिनीत राय, फैज अहमद, मनोज यादव, जय प्रकाश पाण्डेय, अरुण पाण्डेय, अजय प्रकाश, रमा कान्त सिंह, प्रवीण श्रीवास्तव, ईश्वर चन्द्र राय, सुबाष सिंह, रमेश चन्द्र, चन्द्रिका राम, रजनीकांत पाण्डेय, सुधीर सिंह, अशोक राय, जय प्रकाश पाल, बिजय खरवार सहित समस्त विकास खण्डों के बरिष्ठ पदाधिकारी कार्यक्रम में शामिल रहे।
उप जिलाधिकारी सदर श्री प्रभाष कुमार ने प्रतिनधिमण्डल को आश्वस्त किया कि मांगो का ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से तत्काल मा मुख्यंत्री जी को प्रेषित कर दिया जाएगा।