जमानियां। स्थानीय नगर पालिका क्षेत्र के स्टेशन बाजार के मुख्य मार्गों पर जाम लोगों की परेशानी का सबब बना हुआ है। आए दिन जाम के झाम से लोगों को दो-चार होना पड़ता है। इस जाम से आम आदमी, व्यापारी, कारोबारी परेशान हैं। मिनटों का सफर घंटों में तय करना पड़ता है और जाम लगने की वजह से यात्रियों की ट्रेनें भी छूट जाती है। वही सुबह के समय अप व डाउन दोनों तरफ कई ट्रेनें होती है और उसी समय स्कूली बच्चों को पढ़ने जाने का समय भी होता है। एक तरफ ट्रेनों की सवारी तो दूसरी तरफ ट्रेन से उतरकर ब्यापारियों द्वारा खरीदारी करने वालो की भीड़ तो वही स्कूली बच्चों की भीड़। ऐसे में जाम लगने से भयावह स्थिति हो जाती है और लोगो को चन्द दूरी तय करने में काफी समय लगने लगता है। वही जाम लगने का मुख्य कारण स्टेशन बाजार सब्जी मंडी के मुख्य मार्गो पर बड़े बड़े वाहनों का प्रवेश व जहा तहां गाड़ियों को खड़ा करके समान उतारना व समान की खरीदारी करना, पटरियों पर अतिक्रमण व ठेले वालो का लबे सड़क पर ठेला लगाकर समान बेचना और जाम लगने पर ठेला को न हटाना। वही कभी कभी गांधी चौक के पास पिकेट पर पुलिस विभाग का न रहना भी मुख्य कारणों में से एक है।
कभी कभी तो जाम इतना भीषण लगता है कि जाम को खोलने के लिए पुलिस को भी घंटों मशक्कत करनी पड़ती है। इस बाबत लोगो का कहना है कि स्थानीय प्रशासन व नगर पालिका कुछ ऐसा उपाय करती की हमेशा हमेशा के लिए लोगो को जाम के झाम से जूझना नही पड़ता।