Skip to content

पत्रकार के साथ हुयी बदसलूकी

जमानिया। स्थानीय नगर स्थित स्टेट बैक की शाखा में आधार कार्ड बनवाने के लिए जा रहे लोगों से सुविधा शुल्क की सूचना मिलने पर इसकी पड़ताल एवं कवरेज के लिए पहुँचे एक सम्मानित अखबार के पत्रकार के साथ आधार कार्ड संचालक सहित कोतवाली प्रभारी के द्वारा बदसलूकी का मामला प्रकाश में आया है।

जानकारी के अनुसार लोगों की शिकायत पर जब इसकी पड़ताल करने के लिए पत्रकार बैंक में पहुंचा तो आधार कार्ड संचालक ने फोटो खीचने पर आपत्ति जतायी और पुलिस कर्मीयों की मद्द से पत्रकार के साथ बदसलूकी करने लगे। वही पत्रकार को पकड़ कर पुलिस कर्मियों ने कोतवाली लाया। जहां कोतवाल विमल कुमार मिश्रा ने पत्रकार द्वारा लिये गये फोटो को मोबाइल से मिटवा दिया तथा बैक में कवरेज न करने की हिदायत दे डाली। इस सम्बंध में स्टेट बैंक जमानियां के शाखा प्रबंधक से कोई भी बात नहीं हो पायी हैं।