जमानियां। स्वच्छ भारत मिशन नमामि गंगे परियोजना के तहत ग्राम पंचायतों में बनाई गयी शौचालय के भौतिक सत्यापन एवं जमीनी हकीकत जानने के लिए शुक्रवार को जिलाधिकारी के आदेशानुसार मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया अचानक कोतवाली क्षेत्र के पासैयदराजा गांव पहुंच कर बनाई गयी शौचलयल का औचक निरीक्षण की।
इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों के घरों के पास पहुच बारीकी से जाना कि नमामि गंगे योजना के तहत शौचालय बनवाये गए हैं। या फिर शौचालय व्यक्तिगत बनवाया गया है। इसके बाद उपस्थित ग्रामीणों से भी सवाल किया कि लोग शौचालय का इस्तेमाल कर रहे हैं या फिर अभी भी खुले में शौच के लिये जाते हैं। इस दौरान सीडीओ हरिकेश चौरसिया ने लोगों को जागरूक करते हुए शौचालय का ही इस्तेमाल किये जाने पर ध्यान को आकृष्ट कराया। ताकि निरोग रहने के लिये साफ सफाई बनी रहे। इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अवधेश राय बब्लू गुड्डन राय छेदी राय संजय राय शैलेश राय आदि मौजूद रहे।