सुहवल। थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव में बृहस्पतिवार की देर शाम को स्थानीय गाँव के एक पशुपालक का बछडा चारा खाने के बाद जैसे ही वह पीछे हटा अचानक कुएं में गिर गया,वहीं पशुपालक अपने बछडे को न पाकर बैचैन हो उठा, इधर-उधर खोजने लगा, न मिलने पर बगल के लोगों से पूछने लगा, वहीं बगल के ही एक युवक की नजर कुएं के अन्दर पडी देखा तो बछडा कुएं में छटपटा रहा है, इसके बाद शोर पर वहाँ लोगों की काफी भीड इकठ्टा हो गई ।
पशुपालक भी पहुंचा देख वह अपने बछडे को पहचान स्थानीय लोगों की सहयोग से खुद निकालने का लेकिन जब सफल नहीं हुए तो इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर प्रभारी थानाध्यक्ष बलवंत यादव मय दल पहुंच ग्रामीणों की सहायता से करीब दो घंटे के रेस्क्यू के उपरांत बछडे को कुएं से सकुशल बाहर निकाला, जिसके बाद पशुचिकित्सक से प्राथमिक उपचार कराया गया, तब जाकर लोगों ने राहत महसूस लिया । इस मामलें में प्रभारी थानाध्यक्ष बलवंत यादव ने कहा कि कुएं में गिरे बछडे को सकुशल घंटों रेस्क्यू के बाद निकाल लिया गया उसका उपचार पशुचिकित्सक से करा पशुपालक को सौंप दिया गया है ।