सुहवल। मुंम्बई अपने दोस्त के साथ दो दिन पूर्व नौकरी करने गया थाना क्षेत्र के रमवल गाँव निवासी जूनैद खां उम्र करीब 29 वर्ष की बीते बृहस्पतिवार की दोपहर पलवेल में एयरपोर्ट तक जाने के लिए पोकलेन के जरिए पहाड में रास्ता बना रहा तभी अचानक उसका एक बडा हिस्सा पोकलेन पर गिरने से युवक उसमें दब गया,जिसके कारण उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई ।
मृतक के परिजनों के मुताबिक सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पलवेल थाना प्रभारी ने शव की पहचान कर मृतक के परिजनों को सूचित करने के साथ ही शव को पोस्मार्टम के लिए भेंज दिया ।वहीं इस दर्दनाक घटना की सूचना गाँव एवं परिजनों को मिलते ही कोहराम मच गया ।मृतक के परिजनों के मुताबिक जूनैद अपने एक दोस्त के साथ जो कसेरा जमानियाँ का रहने वाला था उसके साथ परिवार की आर्थिक स्थिति देख मुंम्बई गया जहाँ उसे पोकलेन चलाने का काम मिला ,मृतक के की पत्नी यास्मिन खातून ने कहा कि जब काम मिल जाए तो फोन करिएगा, लेकिन उसे क्या पता था कि जिस दिन काम का पहला दिन होगा वह उसके शौहर के जीवन का अन्तिम दिन होगा ।खैर काम तो मिल गया लेकिन मौत को वह मात नहीं दे सका । मृतक अपने चार भाइयो में सबसे छोटा था, उसकी शादी इसी वर्ष अप्रैल माह में गोडसरा हुई थी ।अपने शौहर के मौत की खबर मिलते ही यास्मिन खातून का रो-रोकर बुरा हाल था । परिजनों ने बताया कि मृतक जुनैद का शव देर शाम तक आने की उम्मीद है उसके बाद शव को खाकेसुपुर्द किया जायेगा ।