Skip to content

मेले में एसडीएम ने साधा निशाना

जमानियां। क्षेत्र के हेतिमपुर गांव स्थित एसएस देव पब्लिक स्कूल में शनिवार को उत्कर्ष वार्षिक मेला का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों द्वारा विभिन्न तरीके प्रकार के पर्यावरण‚ सड़क सुरक्षा‚ विज्ञान प्रदर्शनी सहित खाने पीने के स्टाल लगाये गये।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण एवं मेले के मुख्य द्वार पर लगे फीता को काट कर मेले का शुभारंभ किया। जिसके बाद विद्‍यालय के बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इस दौरान मुख्य अतिथि श्री सिंह ने कहा कि गांव में प्रतिभा को निखारने का कार्य विद्‍यालय कर रहा है। बच्चों द्वारा लगाया गया विज्ञान प्रदर्शनी‚ मेले में बनाये गये विभिन्न पकवान‚ दिमाग लगाने वाले खेल आदि काबिले तारीफ है। जिससे प्रतीत हो रहा है पढ़ाई के साथ विद्‍यालय में बच्चों का चौमुखी विकास कराया जा रहा है। भविष्य में ये बच्चें देश के भविष्य होंगें। उन्होंने कहा कि व्यक्तित्व के विकास के लिए यह बहुत जरूरी है।

मेले में मुख्य अतिथि सहित अभिभावकों ने एक एक कर विद्‍यालय प्रांगण में लगा सभी स्टॉल का जायजा लिया और बच्चों द्वारा लगाये गये स्टॉल की खुब सराहना की। जिसके बाद उन्होंने विद्‍यालय के प्रतिभावान बच्चों को मेडल‚ ट्रोफी आदि दे कर सम्मानित किया। विशिष्ट अतिथि बीएचयू के प्रोफेसर घनश्याम, अमित सिंह को प्रबंधक सुभाष कुशवाहा तथा प्रधानाचार्य सुनीता कुशवाहा ने जियान यूनिवर्सिटी चीन की प्रोफेसर गीता प्रसाद को बुके, स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र भेंट किया। अंत में प्रिंसिपल सुनीता कुशवाहा ने सभी आगंतुओं का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डायरेक्टर श्रीनाथ सिंह मौर्य, बीएचयू इतिहास विभाग के प्रोफेसर घनश्याम, ताइक्ववांडो के सचिव अमित सिंह, सत्य प्रकाश मौर्य‚ जय प्रकाश चौरसिया‚ धर्मेन्द्र यादव‚ विमलेश कुमार उपाध्याय‚ अभिनंद मौर्य‚ छोटे लाल‚ नीतू राय‚ वंदना तिवारी‚ रूपा गुप्ता‚ धनंजय यादव‚ शशीबाला सिंह आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

बुके देकर स्वागत करते प्रबंधक सुभाष कुशवाहा