Skip to content

हमीद सेतु: शुरू हुआ जाम का सिलसिला

सुहवल। हमीद सेतु के भारी वाहनों के लिए पूरी तरह से खुलने के बाद जनपद की विभिन्न प्रमुख मार्गों पर जाम लगने का सिलसिला शुरू हो गया।

महिनों बाद पुल के लिए भारी वाहनों के खुलने की जानकारी होते ही आज सुबह करीब 8 बजे से विभिन्न मार्गों पर भारी वाहनों की कतार लग गई सुबह होते ही देखते-ही-देखते जिलामुख्यालय सहित अन्य प्रमुख मार्गों पर दोनों तरफ वाहनों की काफी लंम्बी कतार लगने से जाम के कारण मार्ग ठहर गये, वहीं अन्य आने -जाने वाले आम राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है, जाम को समाप्त कराने एवं हमीद सेतु को सुरक्षित बचाए रखने के लिए पुलिस ने पुल के दोनों तरफ फोर्स तैनात कर पांच-पांच भारी वाहनों को धीरे-धीरे छोड रहे है, काफी मश्क्कत के बाद करीब 10 बजे दो घंटों के बाद जाम को समाप्त कराने में प्रशासन को सफलता मिली । वहीं जाम को लेकर यह भी वाहन चालकों में इस बात को लेकर चर्चाएं होती रही कि प्रशासन ने नों इंट्री लगा दिया है, लेकिन प्रशासन ने नोइंट्री लगाने की बात को महज अफवाह करार दिया, आज सुबह भारी वाहन एक दूसरे से आगे निकलने के चक्कर में सडको के किनारे बेतरतीब तरीके से खडे कर आगे-पीछे करने लगे जिसके कारण देखते ही देखते दोनों तरफ वाहनों की काफी लंम्बी कतार लग गई ।लोगों का कहना है कि अब जबकि भारी वाहनों का आवागमन चालू हो चुका है, पुल को बचाने के लिए ओवरलोड वाहनों पर कडी रोक लगानी होगी, तभी सेतु को बचाया जा सकता है ।जाम इस कदर की पैदल निकलना भी दुश्वार हो चुका था।