Skip to content

पुलिस को मिली बड़ी सफलता

गहमर(गाजीपुर)। पुलिस कप्तान द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों, अवैध शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत स्थानीय पुलिस को तीन लाख रुपए के अवैध अंग्रेजी शराब के साथ साथ एक चार पहिया व एक दोपहिया वाहन के अतिरिक्त 3 अंतरराज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी है ।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम थाना प्रभारी को जरिए मुखबिर द्वारा सूचना मिली की कि बड़ी मात्रा में अवैध शराब के साथ शराब तस्कर एक लग्जरी गाड़ी से बिहार लेकर जा रहे है पुलिस ने बिना समय गवाएं थाना क्षेत्र के खुदरा पथरा तिराहे के पास वाहनों की चेकिंग करनी शुरू कर दी कुछ ही देर बाद भदौरा की तरफ से एक इनोवा गाड़ी आती दिखी। पुलिस ने जब गाड़ी रुकवा कर उसकी तलाशी ली तो उसमें से एक झूले में 1 किलो 600 ग्राम गांजा एवं 45 पेटी में से कुल 160 पौवा अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। गाड़ी में बैठे तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जब पूछताछ की गई तो उनके निशानदेही पर एक बिना नंबर की नई पल्सर मोटरसाइकिल भी थाना क्षेत्र के देवकली मोड़ के पास से बरामद की गई। पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान दिलशेर अंसारी पुत्र गुलशेर अंसारी निवासी नवाबगंज थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर, अनिल यादव पुत्र सकलदेव यादव निवासी देवा बैशनपुर थाना जमानिया जनपद गाजीपुर एवं मुलायम सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी पानापुर थाना धनसोई जनपद बक्सर बिहार के रूप में हुई। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए शराब तस्करों के खिलाफ धारा 420 आई पी सी 60/63/72 आबकारी अधिनियम एवं 8/ 20 एन डी पी एस का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।