जमानियां। स्टेशन बाजार स्थित हिन्दू इंटर कॉलेज में स्वच्छता पखवाड़ा का उद्घाटन रविवार को किया गया। जिसमें एनसीसी कैडेट्स ने हिस्सा लिया और कॉलेज रोड़ सहित आस पास के इलाकों की साफ सफाई की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यक्रम की शुरूआत इंटर कॉलेज के एएनओ रामजी प्रसाद ने उपस्थित एनसीसी के कैडेट्स सहित अन्य लोगों को सादे समारोह में स्वच्छता की शपथ दिलाई। जिसके बाद सभी ने स्वंम सेवकों ने हाथ में झाठू लेकर इंटर कॉलेज गेट के पास सहित आस पास के इलाकों की साफ सफाई की। इस दौरान कई टोलियां बनायी गयी थी और टोली नायक के नेतृत्व में साफ सफाई करायी गयी। जिसकी बकायदे रिर्पोर्टिंग की गयी और उसके बाद उसका जांच किया गया। इस दौरान रामजी प्रसाद ने कहा कि साफ सफाई रखना सभी का दायित्व है और स्वम सेवक साफ सफाई कर ऐसे लोगों के समक्ष प्रेरणा श्रोत बन कर उभर रहे है। वही कैडेट्स के प्रधानाचार्य अवधेश कुमार ने राष्ट्र पिता महात्मा गांधी कि बातो को दोहराते हुए कहा कि गंदगी सिर्फ शरीर को ही नहीं आत्मा को भी गंदा कर देती है। इस लिए आस पास गंदगी से फैलाने से बचने की जरूरत है। इस अवसर पर रवीन्द्र कुमार‚ सुरेन्द्र‚ विपिन‚ सचिन‚ नेहा कुमारी‚ साहिबा‚ आदित्य‚ रूपा‚ सोनी‚ दीपक‚ नरेन्द्र‚ गुडिया‚ नाजिया आदि उपस्थित रहे।