सुहवल। स्थानीय गाँव में संत मानदास बाबा के तपोस्थली में आयोजित धनुषयज्ञ मेले के अवसर आज सोमवार को हुबारम बाबा के प्रांगण में आयोजित अन्तरप्रानतीय विराट कुश्ती में भडसर के पहलवानों का जलवा रहा, जबकि अधिकतर इनामी कुश्तियां बराबरी पर रही।
इस कुश्ती में कुल तीन दर्जन से अधिक जोडी पुरूष एवं महिला पहलवानों ने अपने दमखम दिखाये। प्रतियोगिता अन्तरप्रानतीय इनामी कुश्ती में गाजीपुर भडसर के दिनेश ने शेरपुुर के दीपक को चंद मिनटों में आसमान दिखा बाजी मार ली। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा विधायक सुनीता सिंह ने महिला पहलवानों के हाथ मिलाकर कुश्ती मल्ल कर कराया ।आयोजित 10 हजार की इनामी कुश्ती बलियां केशरी राहुल व अशोक के बीच बराबरी रही। जबकि मृतुन्जय वाराणसी एवं निगम जौनपुर की 15000 को इनामी कुश्ती भी बराबर रही। भडसर के दिनेश ने शेरपुर के दीपक, भडसर के ही बृजेश ने शेरपुर के सियाराम, भडसर के ही अली हुसैन ने मोहम्दाबाद के प्रदीप, भडसर के अखिलेश ने बैरान प्रदुम्मन, भडसर के ही दिनेश बिन्द ने रेवतीपुर के हर्षित को धूल चटाई। प्रतियोगिता में जौनपुर के सुजीत ने भडसर के अंकित को बिहार के दीपक ने चकियां के राजू को पटकनी दी। गुरूबाग के लल्लू ने गगरन के जयप्रकाश को आसमान दिखा बाजी मार ली। वही महिला कुश्ती में भावना वाराणसी व डीआईजी अखाडा वाराणसी की अन्नु, प्रिति कुमारी वाराणसी एवं दिब्यांका यादव सिगरा वाराणसी, व आरती निषाद डी आई जी अखाडा वाराणसी व उमेश्वरी वाराणसी की महिला कुश्ती बराबरी पर छूटी ।जबकि 6 हजार की इमामी शाहिल एवं पवन की कुश्ती भी बराबरी पर रही। इस दौरान विधायक सुनीता सिंह ने उपस्थित लोगों को संम्बोधित करते हुये कहा कि विलुप्त होती जा रही भारतीय कला सभ्यता कि पुरानी खेल परम्परा को जिस तरह से जीवन्त बनाये रखने के लिए प्रयास हो रहे वह काबिले तारीफ है। कहा कि इस खेल को व्यवसाय का रूप न दें। बेटियां भी आज हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही है। उन्हें कहीं से भी कमजोर न समझें कहा कि आज आवश्यकता है। समाज में युवाओं को इसके प्रति जागरूक करने की यह धरती हमेशा से पहलवानों की धरती रही है। इस मौके पर आयोजक पूर्व ब्लाक प्रमुख अनिल राय बच्चन, ग्राम प्रधान सविता राय, अमित कुमार पाण्डेय, कुवँर रमेश सिंह पप्पू, सच्चिदानन्द राय चाचा, इंजीनियर श्रवण कुमार राय, विनोद गुप्ता, राकेश राय लोहा, मेदनीपुर ग्राम प्रधान दीपक सिंह, रेनू राय, सेक्रेटरी रामनिवास राय,धन्नजय सिंह, बाचा सिंह, पहलवान हरेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे। मुकाबले में निर्णायक की भूमिका बब्बन यादव पहलवान व कन्हैया यादव जबकि उद्घोषक की भूमिका अमित पांडेय व डाक्टर प्रहलाद राय ने निभाई ।