Skip to content

मायूस क्यो लौटे किसान

जमानियां। क्षेत्र के स्टेशन बाजार स्थित क्रय विक्रय साधन सहकारी समिति पर सोमवार को क्षेत्र के किसानों को डीएपी खाद का वितरण किया गया। इस दौरान जैसे ही लोगो को खबर मिली कि आज क्रय विक्रय में खाद बटेगा तो सुबह से ही डीएपी खाद लेने वालों की भीड़ लग गयी। सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक डीएपी खाद का वितरण किया गया। इस बाबत समिति के अध्यक्ष रविन्द्र कुमार राय ने बताया कि डीएपी खाद की मांग पहले की गयी थी लेकिन वीर अब्दूल हमीद सेतू पर भारी वाहनों के आवागमन पर रोक की वजह से खाद नहीं आ पाया। जैसे ही आवागमन शुरू हुआ खाद उपलब्ध हो गयी। सोमवार को क्षेत्र के सैकड़ो किसानों में 480 बोरी डीएपी खाद का वितरण कतारबद्ध खड़ा करा कर करवाया गया। इस दौरान दर्जनों किसानों को खाद नही मिलने के कारण मायूस लौटना पड़ा। इस अवसर पर खाद वितरण करने वालो में शिव मुरत यादव‚ रामायन यादव‚ भीखारी राय‚ लीली आदि मौजूद रहे।