जमानियां। क्षेत्र के स्टेशन बाजार स्थित हिन्दू इंटर कॉलेज में एनसीसी के कैडिट्स के द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत सोमवार को जागरूक्ता रैली निकाली गयी। जिसमें स्वम् सेवकों ने स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया।
विद्यालय के प्रांगण से प्रधानाचार्य अवधेश कुमार ने हरी झंडी दिखा कर रैली को रवाना किया। रैली में स्लोग्न लिखे तख्ती ले कर स्वम सेवक नारे लगा रहे थे। रैली विभिन्न गली मोहल्लों से होता हुआ वापस कॉलेज के प्रांगण पहुंची। जहां रैली सभा में तबदील हो गयी। सभा को संबोधित करते हुए एसोसिएट एनसीसी फिसर रामजी प्रसाद ने कहा कि ग्रीन इंडिया क्लीन इंडिया का सपना को पूरा करना है और समाज में स्वच्छता के लिए जिम्मेदार सफाई कर्मीयों को बताने वाली सोच को बदलने का प्रयास किया जा रहा है। कहा कि अभियान से बहुत हद तक परिवर्तन आया है लेकिन अभी और परिवर्तन की जरूरत है। इस अवसर पर राज कुमार‚ राधेश्याम यादव‚ मनोज सिंह‚ रवीन्द्र कुमार‚ सचिन‚ रमजान‚ उपेन्द्र कुशवाहा‚ शुभम जायसवाल‚ भक्तिमान राजभर‚ नेहा शर्मा‚ साहिबा‚ गुडियां‚ नाजिया परवीन‚ निधि‚ विमल कुमार‚ अनुशीला‚ जिज्ञासा आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।