मरदह(गाजीपुर)। क्षेत्र के नसरतपुर गांव में मंगलवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर व मेला का आयोजन किया गया।
शिविर में पंजीकृत 716 पशुओं का इलाज स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत नि:शुल्क दवा वितरण किया गया।पशु चिकित्साधिकारी चन्द्रकांत सिंह ने पशुपालकों से पशुओं के रख रखाव साफ सफाई व उनको लगने वाले रोगों खुरपका, मुंहपका, पोंकनी, तेज बुखार, दस्त होना आंखों से गंदा पानी नाक से द्रव्य गिरना आना व निराश्रित बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना के बारे में प्रकाश डालते हुए उपचार के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। डां वीके मौर्य ने कहा कि पशुपालक अपने मादा पशु को किसी जांचे परखे सांड या किसी कुशल पशु चिकित्सक से ही कृत्रिम गर्भाधान द्वारा गर्भित करायें अन्यथा किसी रोगग्रस्त छुट्टे सांड से जनन कराने पर रोगीला सांड जनन रोग मादा पशु को दे देता है।जिससे मादा पशु बांझपन रोग का शिकार होकर बेकार हो जाती है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता जितेन्द्रनाथ पाण्डेय ने गौ पूजन व पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण व दिप प्रज्ज्वलित कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।संबोधित करते हुए केंद्र व प्रदेश सरकार के महत्वकांक्षी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कृषि प्रधान देश भारत कि आत्मा गांव में बसती है जब तक गांव का किसान पशुपालन मजदूर मजबूत नहीं होगा तब तक देश समृद्ध और खुशहाल नहीं हो सकता।जरूर है वैज्ञानिक पद्धति की जानकारी लेकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं और खुशहाल भारत मिशन पूरा करें। इस मौके पर पशु चिकित्साधिकारी डां चन्द्रकांत सिहं, डां विनोद मौर्या, सुहेल अहमद, मोहित यादव, मनोज कुमार चौहान, बबलू राम, दशरथ राम, ग्राम प्रधान राजकुमारी देवी, प्रतिनिधि उमाशंकर यादव मौजूद रहे।