सुहवल । तत्कालीन जिलाधिकारी के बालाजी के आदेश के बावजूद पुलिस की मिली भगत के कारण ओवरलोड वाहनों पर रोक न लगने के कारण एवं ताडीघाट बारा हाईवे के निर्माण में एक बार फिर मानकों की अनदेखी के कारण क्षेत्र के रेवतीपुर गाँव के पास थाने के सामने ताडीघाट बारा हाईवे पर स्थित पुलिया वाहनों के दबाव के कारण करीब दस फीट में उत्तर तरफ का एक लेन पूरी तरह धंस गया ।
,जिसके कारण पुलिस प्रशासन सहित कार्यदायी संस्थान एवं संम्बन्धित लोकनिर्माण विभाग में हडकंम्प मच गया है, बावजूद पुलिया एवं सडक के धसने के भारी वाहनों का आवागमन बदस्तूर तरीके से जारी है ।इसकी जानकारी होने पर फिलहाल उपजिलाधिकारी सेवराईं विक्रम सिंह ने हाईवे पर पडने वाले सभी संम्बन्धित थानों को मार्ग पर पुलिया से भारी वाहनों के गुजरने पर सख्ती से रोक लगाने के निर्देश दिए है ।मालूम हो कि इसके पहले भी बीते बरसात के मौसम में दबाव न झेल पाने के कारण नवनिर्मित सीसी हाईवे थाने के सामने दक्षिण तरफ की पुलिया, सडक धंस गई थी, जिसपर सूचना मिलते ही विभाग सहित कार्यदायी संस्थान में हडकंम्प मच गया था, मौके पर तत्कालीन जिलाधिकारी विभागीय लोगों के साथ क्षतिग्रस्त सडक पुलिया का गहनतापूर्वक निरीक्षण किया साथ ही पुल से होकर भारी लोडेड वाहनों के गुजरने पर रोक लगाने के निर्देश दिए थे लेकिन पुलिस की उदासीनता के कारण तत्कालीन जिलाधिकारी के आदेश का पुलिस प्रशासन ने पालन तो नहीं किया लेकिन एक तरफ बैरिकेटिंग जरूर कर दी ।जिसका नतीजा कि आज यह अतिमहत्वपूर्ण हाईवे पुलिसिया उदासीनता के कारण ओवरलोड वाहनों के बदस्तूर आवागमन के कारण धवस्त हो गई ।सूचना के बावजूद अभी भी भारी वाहनों का आवागमन जारी है ।