Skip to content

बिजली विभाग का कैम्प 4 दिसम्बर को

गहमर(गाजीपुर)। बिजली विभाग द्वारा चलाई जा रही आसान क़िस्त योजना का कैम्प बुधवार की सुबह 11 बजे तहसील क्षेत्र के बारा गाव में लगाई जाएगी।

उत्तर प्रदेश में 4 कि०वा० तक के घरेलू उपभोक्ताओं के लिए आयी शासन की महत्वाकांक्षी आसान किश्त योजना के अंतर्गत 31 अक्टूबर 2019 तक के बिजली बकाये पर लगा सरचार्ज पूर्ण रूप से माफ् कर दिया जाएगा । उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ उठाने के लिए 31 दिसंबर 2019 से पहले पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा जो उपभोक्ता 31 दिसंबर 2019 से पहले अपना पंजीकरण नही कराएंगे वह आसान किश्त योजना के तहत सरचार्ज माफी का लाभ नही उठा पाएंगे।।
इसी योजना के अंतर्गत तहसील क्षेत्र के बारा ग्राम में सुबह 11:00 बजे पंचायत भवन पर विद्युत विभाग द्वारा कैम्प लगाया जाएगा । इस संबंध में 33/11 के वी विद्युत उपकेंद्र बारा के अवर अभियंता रामप्रवेश चौहान ने बताया कि इस कैम्प के अंतर्गत उपभोक्ताओं को आसान किश्त योजना में पंजीकरण, विद्युत बिल का भुगतान, बिल संसोधन सहित नए संयोजन (घरेलू उपभोक्ताओं के लिए) की सुबिधाये प्रदान की जाएगी।