Skip to content

945 देशी शराब की बोतल के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

जमानियां। पुलिस के आंखों में धूल झाेंक कर शराब की तस्करी का नया तरीका इजाद कर तस्करी कर रहे है लेकिन पुलिस ने इसका पर्दा फास करते हुए सोमवार की देर रात करीब 9:50 बजे पीकप वाहन पिछले हिस्से में लगा लोहे के चद्दर के नीचे छुपा कर रखे गये देशी शराब कि 21 पेटीयों को अभियुक्त संग बरामद किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात बड़ेसर नहर पुलिया के पास रूटिंग चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना मिली कि मदनपुरा रोड से हो कर पिकअप में तस्कर अवैध शराब बेचने के लिये बिहार जा रहे है। इसके बाद वाहन चेकिंग कर रहे चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय व कांस्टेबल सुजीत कुमार सक्रियता दिखाते हुए मदनपुरा गांव के तीराहे के पास पहुंचे और सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकप वाहनों को रूकवाया। जिसमें पीछे पुआल रखा था चेकिंग में कुछ नहीं मिला। शक होने पर पिकअप के डाला के नीचे के हिस्सा पर लगा लोहे के चद्दर को उठा कर देखा गया तो देशी शराब की दिखाई दी। जिस पर पुलिस ने मय पिकअप अभियुक्त को पकड़ कर कोतवाली ले आयी। तलाशी में 21 पेटी के अंदर बरामद 945 शीशी देशी शराब बरामद हुई। जिस पर ब्लू लाइम लिखा था। इस संबंध में कोतवाल विमल कुमार मिश्र ने बताया कि पीकप वाहन में 21 पेटी देशी शराब ले कर जा रहे अभियुक्त राहुल यादव पुत्र राज नारायण यादव निवासी जोरार थाना रामगढ जनपद भभुआ बिहार को गिरफ्तार किया गया है। जिसने अपना जुर्म कबुला और बताया कि उत्तर प्रदेश से शराब खरीद कर बिहार ऊंचे दाम पर बेचता था। कुल 945 शीशी देशी शराब की बोलत बरामद हुई है। अभियुक्त के विरूद्ध धारा 60 ⁄ 72 एक्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।