जमानियां। श्री प्राचीन रामलीला समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता बुधवार को जन समस्या को लेकर उपजिलाधिकारी को पत्रक सौंपा और समस्या दूर न होने पर 16 तारीख से धरना प्रदर्शन करने की बात कही।
पत्रक के माध्यम से उपजिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि पुलिस गंभीर मामलों में भी उदासीन बनी हुई है। दिलदारनगर थाना क्षेत्र में हुए आदित्य गुप्ता के अपहरण का मामला अब तक खुलासा नहीं हुआ और कुछ दिन पूर्व आठ लाख रूपये की फिरौती मांगी गयी। जिसे पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया लेकिन पुलिस ने उस अभियुक्त को छोड़ दिया। अवगत कराया कि जमानियां कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन बाजार निवासी लारिक बिन्द पुत्र नगदू बिन्द नौकरी के लिए गया था। जो वापस नहीं लौटा। जिसकी शिकायत की गयी लेकिन आज तक युवक की बरामदगी नहीं हुई। इस दौरान श्री गुप्ता ने क्षेत्र में हो रहे गो–तस्करी‚ ओवर लोडिंग‚ अवैध परिवहन‚ अवैध धन उगाही आदि पर लगाम लगाने की बात कही। उन्होंने पुलिस विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि संभ्रांत लोगों के साथ अभद्रता की जाती है और दलालों को सम्मान से कुर्सी पर बैठाया जाता है। वही फर्जी मुकदमा दर्ज कर लोगों को परेशान किया जा रहा है। जिस पर उपजिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह ने आश्वासन दिया कि मामले की जांच की जाएगी। इस अवसर पर बीके दिवेदी‚ सुरेश गुप्ता‚ नगदू बिन्द‚ छोटे लाल चौहान‚ विशाल वर्मा‚ उत्तम यादव‚ उद्धव पाण्डेय‚ राजीव रतन सिंह‚ अनिल पाण्डेय‚ यमुना पाण्डेय आदि मौजूद रहे।