सेवराई (गाजीपुर)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के सेवराई गांव सभा के किसानों द्वारा हार्वेस्टर से धान काटने पर पुलिस द्वारा परेशान किए जाने से क्षुुद्ध होकर किसानों ने मंगलवार को उपजिलाधिकारी सेवराई विक्रम सिंह को एक पत्रक सौंपा।
किसानों ने लिखित शिकायत करते हुए कहा कि हम किसानों की हारवेस्टर से धान काटने पर पुलिस द्वारा परेशान किया जा रहा है किसानों ने कहा कि हम वादा करते हैं कि धान हार्वेस्टर से कटवाने के बाद पराली को खेत में नहीं जलाएंगे । लेकिन सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार किसानों को प्रति कुंतल ₹100 प्रोत्साहन राशि दिलाने की व्यवस्था किया जाए । उन्होंने अपने पत्र के माध्यम से यह भी बताया कि इससे पूर्व भी उपजिलाधिकारी को पत्रक के माध्यम से अपनी समस्याओं से निजात दिलाने के लिए गुहार लगा चुके हैं लेकिन आज तक कोई भी कार्रवाई नहीं किए जाने से किसानों के धान की खड़ी फसल खेत में ही बर्बाद होने की कगार पर पहुंच गया है यदि शीघ्र समस्या का समाधान नहीं किया गया तो किसानों को आर्थिक संकट से जूझना पड़ेगा । किसानों ने उपजिलाधिकारी से समस्याओं को निजात दिलाने का आग्रह किया । इस मौके पर हरिनारायण सिंह, अवधेश सिंह, भानु प्रताप सिंह ,नरेंद्र सिंह, जमालुद्दीन खां, संतोष सिंह , मानजी यादव,शिवदत्त सिंह भोला यादव ,रामजी यादव आदि लोग उपस्थित रहे ।