ज़मानियां। स्टेशन बाजार स्थित हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय की अर्थशास्त्र विभाग की छात्रा शिवानी सिंह को कुलाधिपति वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर द्वारा वर्ष 2019 की स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र परीक्षा में विश्वविद्यालय स्तर पर सर्वाधिक अंक हासिल करने पर 23 वें दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल से नवाजे जाने पर प्रभारी प्राचार्य डॉ मदन गोपाल सिन्हा की अध्यक्षता में बुधवार को बैठक आहूत कर हर्ष व्यक्त किया गया।
डाॅ मदन गोपाल सिन्हा ने कहा कि शिवानी सिह चंदौली जनपद के जलालपुर गांव के साधारण किसान परिवार से ताल्लूख रखती हैं। कड़ी मेहनत ने शिवानी को एमए अर्थशास्त्र की परीक्षा में 73 प्रतिशत अंक हासिल किया। जो विश्वविद्यालय में उक्त परीक्षा में सर्वाधिक है। शिवानी को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने गोल्ड मेडल दे कर सम्मानित किया। जो महाविद्यालय सहित क्षेत्र के लिए हर्ष एवं गौरव का विषय है। शिवानी ने इस सफलता का श्रेय अपने माता- पिता. गुरुजनों के साथ डॉ.शरद कुमार‚ डॉ. अरुंधती त्रिवेदी‚ डॉ. ओमप्रकाश लाल श्रीवास्तव, डॉ. जितेंद्र कुमार सिंह, मित्रों एवं शुभचिंतकों को दिया है। प्रबन्ध समिति के सदस्य रविन्द्र यादव, हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री, रसायन विभागाध्यक्ष डॉ. अरुण कुमार, कैप्टन डॉ. अंगद प्रसाद तिवारी,कमलेश प्रसाद, इंद्रभान सिंह, पेंगुला प्रासर, छात्र संघ अध्यक्ष अन्नू गुप्ता‚ उपाध्यक्ष रौशन सिंह,महामंत्री राहुल यादव, संदीप शर्मा आदि ने शिवानी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।