जमानिया। हमीद सेतु के मरमत के बाद पुल तो भारी वाहनों के खोल दिया गया है मगर ट्रकों के आवागमन से उपजा जाम का संकट लोगों के रूह को एक बार फिर कंपाना शुरू कर दिया। बद्धवार को भोर से ही जाम का सिलसिला शुरू हो गया।
दोनों तरफ से एन एच 24(97) पर ट्रकों के आवागमन के चलते लोगों को भीषड़ जाम का सामना करना पड़ा। जाम के चलते पैदल यात्री साइकल सवार बाइक सवार निजी कार सवार स्कूली बसे फसी रही।पिछले साल भीषड़ जाम के चलते इस रोड पर दर्जनों दुर्घटनाएं हुई जिसमें कई लोगो को की जान भी चली गयी।पुल खराब होने के बाद से भारी वाहन बंद थे इस लिए रोड पर एक भी बड़ी दुर्घटना नही घटी।अगर इस मार्ग पर ट्रकों का परिचालन रोकना सम्भव नही है तो जाम से निजात दिलाने,लोगो की जान की सुरक्षा तथा मासूम छोटे बच्चें समय से स्कूल के बाद घर पहुचे। जन सुविधाओं को देखते हुवे जिला प्रशाशन को उचित यातायात ब्यवस्था बनानी होगी अन्यथा आने वाले दिनों में और खास करके कुहासे के मौसम में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।