Skip to content

वाहनों की लगी रही कतार‚ चलना हुआ दुश्वार

सुहवल। शुरू हो गया जाम का झाम झेलनी ओड रही है तमाम तरह की दुश्वारियां ।
हमीद सेतु के भारी वाहनों के लिए खोले जाने के बाद जिलाधिकारी के द्वारा पुलिस प्रशासन एवं परिवहन विभाग को ओवरलोड वाहनों पर सख्त कार्यवाही के निर्देश के क्रम में आज सुबह करीब पांच बजे ए आर टी ओ राम सिंह अपनी टीम के साथ विभिन्न मार्गों पर धमक पडे।

वाहन चालकों को अभियान की जानकारी होते ही अपने-अपने वाहनों को विभिन्न मार्गों के किनारे बेतरतीब तरीके से खडा कर एफ्फूचक्कर हो गये जिसके कारण देखते-ही-देखते जमानियाँ गाजीपुर सैयदराजा राष्ट्रीय राजमार्ग 24/97 पर सैकडों गिट्टी बालू, कोयला, आयरन आदि लदे ओवरलोड वाहनों की करीब 15 किमी लंम्बी कतार लग गई ।जिसके कारण आम राहगीरों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड रहा है ।जाम इस कदर की बस्ती वाले गाँव के लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे है ।लोगों को कहना है कि जबसे पुल भारी वाहनों के लिए बन्द था लोगों को जाम के झाम से मुक्ति रही, जाम के कारण राहगीरों की जान पूरी तरह से सांसत में पडी हुई है, पडोसी राज्य बिहार एवं अन्य पडोसी जनपदों से होकर जिलामुख्यालय से होकर गुजरने वाले वाहनों के लिए गंगा नदी पर एकमात्र यही पुल भारी वाहनों के लिए खुला होने के कारण वाहनों का दबाव एक बार फिर आवश्यकता से अधिक बढने लगा है, लोगों का कहना चूंकी यह पुल विभिन्न गन्तव्यों की तरफ जाने के लिए सुगम एवं कम दूरी वाला समय की बचत कराता है, इस कारण सभी तरह के वाहन इसी पुल से होकर गुजरना चाहते है ।क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि जिलाप्रशासन को ओवरलोड वाहनों पर हर हाल में लगाम लगानी होगी तभी यह सुरक्षित पुल बचा रह सकता है, जो आवागमन का मुख्य मार्ग पुल है ।वैसे लगे जाम को समाप्त कराने के लिए प्रभारी निरीक्षक सुहवल संजय वर्मा अपने हमराही साथियों के साथ आवागमन सुचारू कराने में लगे रहे समय-समय पर कुछ देर के लिए जाम समाप्त होता रहा लेकिन वाहनों का इतना ज्यादा दबाव की पुलिस अपने को पूरी तरह से बेबस नजर आ रही थी, वैसे कुछ हद तक दोपहर बाद करीब दो बजे स्थिति कुछ सामान्य होने पर प्रशासन सहित अन्य राहगीर लोगों ने राहत की सांस ली ।लेकिन अभी भी जगह-जगह मार्गों के किनारे भारी वाहनों की कतार लगी हुई है, इस मामलें में प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा ने कहा कि आवागमन सुचारू करा दिया गया है, इसमें किसी तरह की अव्यवस्था न हो इसके लिए पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी बराबर चक्रमण कर रही है ।