Skip to content

दो स्थानों पर बनाया गया अस्थाई रैन बसेरा

जमानिया। रेलवे स्टेशन तथा ब्लाक तिराहा के पास नगर पालिका परिषद द्वारा बनाये गये रैन बसेरा का बुधवार को उपजिलाधिकारी ने फीता काट कर उद्घाटन किया और जनता को समर्पित किया।

इस दौरान एसडीएम सत्यप्रिय सिंह ने कहा कि नगर पालिका द्वारा ठंड की शुरूआत को देखते हुए अस्थाई रैन बसेरा बनाया गया है। जिसमें कड़ाके की ठंड से बचने के लिए यात्री सहित आम लोग शरण ले सकेंगे। इसमें नगर पालिका की ओर से अलाव‚ रजाई‚ गद्दे‚ कम्बल आदि की व्यवस्था करायी गयी है। कहा कि आज इसका फीता काटकर जनता को समर्पित किया गया है। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष एहसान जफर ने कहा कि इसकी पूरी देखरेख के लिए नगर पालिका के कर्मचारी लगाए गए हैं और फाफिंग का छिड़काव बराबर यहां होता रहेगा।  विद्युत आपूर्ति बाधित होने पर इमरजेंसी लाइट की व्यवस्था की गई है। कहा कि जरूरत के अनुसार व्यवस्थाये बढ़ाई जाएगी। उक्त मौके पर नगर पालिका परिषद अधिशासी अधिकारी अब्दुल सबुर, कर निरीक्षक विजय शंकर राय , स्टेशन प्रबंधक गणेश सिंह, चौकी प्रभारी अनिल कुमार पाण्डेय, वार्ड नं9 के सभासद पंकज निगम, सभासद बृजेश जायसवाल,  सुरेन्द्र शाहु, राजेश उर्फ कालिका, मनीष, शंकर शर्मा, राजू होदा रमेश नगर पालिका परिषद कर्मचारी मौजूद रहे।