जमानियां। नगर के लोदीपुर मोहल्ला स्थित बुद्धम शरणम् महिला महाविद्यालय में बुधवार को हैदराबाद कि बहुचर्चित महिला पशु चिकित्सक (दिशा) की दुष्कर्म और निर्मम हत्या को लेकर शोकसभा का आयोजन किया गया। जिसमें एक स्वर से दोषियों को फांसी देने की मांग की गयी।
महाविद्यालय में आयोजित शोक सभा में मृतक पशु चिकित्सक के चित्र पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी और दो मिनट का मौन रख मृत आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना किया गया। इस दौरान छात्र छात्राओं ने कहा कि इस प्रकार के कृत्य करने वाले लोगों को बिना ट्रायल के ही फांसी की सजा सुनाया जाए ताकि यह एक नजीर के रूप में समाज में जाए। जिससे रेप‚ हत्या जैसे मामलों में रोक लगे। कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाये गये कानून में कई कमियां से जिसे दूर कर इस प्रकार के कार्य करने वालों को कठोर सजा का प्राविधान किया जाए। महाविद्यालय के प्रबन्धक सत्यप्रकाश मौर्य ने दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि समाज में लोगों के सोच में बदलाव की जरूरत है। समाज के लोगों को चाहिए की ऐसे लोग और उनके पूरे परिवार का सामाजिक बहिष्कार कर दिया जाए। इस अवसर पर प्राचार्य श्रवण यादव‚ निर्मला यादव‚ विनोद प्रजापति‚ बृजराज यादव‚ उमेश यादव‚ मिथिलेश कुशवाहा‚ रघुवर सिंह‚ रेशमा परवनी‚ तबस्सुम आदि सैकड़ों छात्र–छात्रा मौजूद रही।