Skip to content

लिंक फेल होने से उपभोक्ताओं को हो रही परेशानी

गहमर(गाजीपुर)। यूनियन  बैंक ऑफ इंडिया पकड़ीतर शाखा में लिंक फेल होने से उपभोक्ताओं को अपने पैसे की निकासी के लिए काफी परेशान होना पड़ रहा है।

ज्ञात हो कि स्थानीय गांव के यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया की पकड़ीतर शाखा में विगत 20 दिनों से लेनदेन एवं  अन्य कार्य लिंक फेल होने के कारण नहीं हो रहा है जिससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोग सुबह बैंक आ जाते हैं और लिंक फेल होने के कारण दिन भर बैंक में बैठकर निराश वापस जा रहे हैं। अपने पैसे एवं अन्य कार्य के लिए बैंक पहुंचे मिथिलेश गहमरी, गौरी चौरसिया, बलवंत सिंह, प्रेम चौरसिया आदि का कहना था कि हम कई दिनों से बैंक आ रहे हैं और यहां से हमको लिंक फेल होने की बात कह कर वापस लौटा दिया जा रहा है। अगर जल्द से जल्द हमारी समस्या का निराकरण नहीं किया गया तो हम मजबूर हो धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे। इस संबंध में शाखा प्रबंधक अमरदीप का कहना था की आए दिन बी एस एन एल का लिंक फेल  होने एवं केबिल में फाल्ट के कारण समस्या उत्पन्न हुई है। इसके लिए हमने रीजनल ऑफिस में कई बार बात की लेकिन अभी तक निदान नहीं हो पाया है।