सेवराई। तहसील क्षेत्र के थाना गहमर में विद्युत विच्छेदन अभियान आसान किस योजना में पंजीकरण के लिए कैंप बुधवार को कैंप लगाया गया। अभियान में कुल 2 लाख 25 हजार रुपए की राजस्व वसूली की गई तथा 25 उपभोक्ताओं का कनेक्शन विच्छेदन किया गया।
अधिशासी अभियंता महेंद्र मिश्र ने बताया कि आयोजित कैंप में 2 लाख 25 हजार राजस्व वसूली की गई है तथा 25 बड़े बकायेदारों का कनेक्शन विच्छेदन किया गया है। इन बकायेदारों पर लगभग 14 लाख रुपए विद्युत विभाग का बकाया है। बताया कि चेकिंग के दौरान बारा गांव के तीन व्यक्ति पूर्व प्रधान नसर का पुत्र हाफिज खान, इमरान खान पुत्र आसिफ खान एवं विमलेश कुमार पुत्र सुदर्शन द्वारा अवैध रूप से विद्युत का प्रयोग करते पाया गया। जिनके विरुद्ध धारा 135 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। उन्होंने बताया कि आसान किस्त योजना 11 नवंबर से 31 दिसंबर तक लागू है। जिसका लाभ उपभोक्ता उठा सकते हैं। टीम में उपखंड अधिकारी दिलदारनगर रामप्रवेश सहित विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।